Shweta Pandey
UP Zoo: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. चलिए जानते हैं यूपी के टॉप 5 चिड़ियाघर (Zoo) के बारे में.
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन
इस पर्यटन दिवस के मौके पर आप उत्तर प्रदेश के टॉप चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. राजधानी लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान पूरे यूपी का सबसे फेमस जू घर है.
यह लखनऊ का सबसे पुराना चिड़ियाघर है. यहां आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे. पता: सिविल अस्पताल के पास, नरही, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001
कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क
उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा चिड़ियाघर है कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ कानपुर में स्थित चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं.
कानपुर के चिड़ियाघर में हिरण, बाघ, शेर, चिंकारा, हिरण, बारासिंघा और बार्किंग बियर समते कई विदेशी पक्षियां हैं. पता- हेस्टिंग्स एवेन्यू, आज़ाद नगर, नवाबगंज, कानपुर, उत्तर प्रदेश 208002.
गोरखपुर चिड़ियाघर
विश्व पर्यटन दिवस हर साल की तरह इस साल भी 27 सितंबर को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ गोरखपुर चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं.
गोरखपुर चिड़ियाघर का नाम शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान है. यह चिड़ियाघर 9 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक खुला रहता है.
सारनाथ डियर पार्क
वाराणसी से 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित सारनाथ जगह है. यहां पर डियर पार्क है. जो एक पवित्र स्थल है जहाँ गौतम बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को अपना पहला उपदेश दिया था.
आगरा चिड़ियाघर
इस विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों के साथ आगरा चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. यहां दूर-दूर से लोग सैर करने आते हैं.
आगरा के चिड़ियाघर में आपको कई प्रकार के पशु-पक्षि देखने को मिल जाएंगे. आगरा का चिड़ियाघर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहा है.