Tata Technologies IPO: दो दशक के बाद आ रहा टाटा का आईपीओ, निवेशकों ने दी ये सलाह

Madhuresh Narayan

Tata Technologies IPO: टाटा के शेयर में निवेशको काफी भरोसा है. करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाजार में आने वाली है. टाटा टेक्नोलॉजी का ये आईपीओ 22 नंवबर को बाजार में खुलने वाला है. जो 24 नवंबर को बंद हो जाएगा.

Tata Technologies IPO | Social Media

Tata Technologies के IPO का आकार 35 से 37.5 करोड़ डॉलर हो सकता है. इसे लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है. टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ की कीमत जीएमपी में 250-275 रुपये के बीच चल रहा है. जो कंपनी के शेयरों की उच्च मांग को दर्शाता है.

Tata Technologies IPO | Social Media

Tata Technologies टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर के साथ दुनिया भर में प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं और उनके टियर-1 आपूर्तिकर्ताओं को सेवा प्रदान करती है. ऐसे में इसके लेकर कई विदेशी निवेशक भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Tata Technologies IPO | Social Media

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की एसेट मैनेजर Ghisallo Capital, Oaktree Capital और Key Square Capital के साथ-साथ ब्लैकरॉक और मोर्गन स्टेनली से भी शामिल है. इसके अलावा भी कुछ कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं.

Tata Technologies IPO | Social Media

टाटा टेक्नोलॉजी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, Alpha TC Holdings के पास 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth के पास 3.63 फीसदी कंपनी की हिस्सेदारी है.

Tata Technologies IPO | Social Media

आईपीओ के लिए शेयर आवंटन विभिन्न निवेशक वर्गों के बीच विभाजित किया जाएगा, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) शामिल होंगे, जिन्हें 50% मिलेगा, खुदरा निवेशकों को 35% मिलेगा, और नॉन इंस्टीट्यूशल इन्वस्टर्स को शेष 15% आवंटित किया जाएगा.

Tata Technologies IPO | Social Media

Tata Technologies को लेकर ब्रोकरेज फर्म के द्वारा भी निवेशकों को पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी जा रही है.

Tata Technologies IPO | Social Media