Divya Keshri
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'सोनू' यानी निधि भानुशाली ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. इसमें निधि बिकिनी टॉप औऱ ऑरेंज स्कर्ट में काफी बोल्ड लग रही है. उनके आस-पास काफी हरियाली दिख रही है.
निधि भानुशाली फोटो में हंसती दिख रही है. उनका ये खूबसूरत अंदाज देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, वो कहते है खुश लड़कियां सबसे सुंदर होती है. क्या आप खुश हो?
निधि भानुशाली की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हाय, आप कितनी सुन्दर है. एक यूजर ने लिखा, ग्रार्जियस. एक और यूजर ने लिखा, भिड़े के दिए हुए संस्कार का थोड़ा तो पालन करो.instagram
निधि भानुशाली ने हाल ही में एक घर खरीदा है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, इस खूबसूरत नए घर को पेंट किया, जिसमें मैं रहने जा रही हूं, लेकिन किस कीमत पर. आरआईपी फेवरेट शर्ट.
निधि को घूमना काफी पसन्द है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनके ट्रैवल की तसवीरें औऱ वीडियोज मौजूद है. कभी वो पहाड़ों में घूमने चली जाती है तो कभी वो समन्दर में चिल करती दिख जाती है.
निधि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुकी है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. उनके पोस्ट पर यूजर्स अक्सर कमेंट कर उन्हें शो में वापस आने के लिए कहते है. निधि को तारक शो में पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया है.