Prabhat khabar Digital
शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस राखी विजान दयाबेन बनने वाली है. ऐसे में लोग राखी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.
राखी विजान को सीरियल हम पांच से काफी लोकप्रियता मिली. इस शो में उन्होंने स्वीटी का रोल निभाया था. इस किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली थी. instagram
राखी विजान कई सीरियल्स में काम कर चुकी है. इसमें देख भाई देख, जासूस 005, जस्सी जैसी कोई नहीं, मिस्टर कौशिक की पांच बहुए में काम कर चुकी है.
राखी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है, जिसमें मनी है तो हनी है, कृष 3, हमको इश्क ने मारा, सदियां शामिल है.
राखी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका तलाक हो चुका है. राखी ने रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से शादी की थी. हालांकि कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया था.
राखी विजान को घूमने का काफी शौक है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें मौजूद है, जिसमें वो घूमते हुए अलग- अलग जगह पर दिख रही है.
राखी को इंस्टाग्राम पर 8875 लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 146 पोस्ट किया है और वो 36 लोगों को फॉलो करती है.