ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार, पाक के रिजवान दूसरे स्थान पर

Sanjeet Kumar

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

Suryakumar Yadav | PTI

टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बने थे, जिसमें उन्होंने पांच पारियों में तीन अर्धशतक जमाये. इससे उन्हें कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंक मिले.

Suryakumar Yadav | PTI

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रन पर आउट होने के कारण इसमें 10 अंक की गिरावट आई लेकिन उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा.

Suryakumar Yadav | PTI

सूर्य ने वर्ल्ड कप में 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाये और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे.

Suryakumar Yadav | PTI

वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम पांचवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि डेवोन कोंवे चौथे स्थान पर खिसक गए.

Mohammad Rizwan | PTI

ऑलराउंडर खिलाड़िओं में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर है. जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और भारत के हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं.

Hardik Pandya | PTI

गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल रशीद पांच पायदान चढकर तीसरे स्थान पर आ गए. उन्होंने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था.

Adil Rashid | PTI

प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे सैम कुरेन दो पायदान चढकर 5वें स्थान पर आ गए. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं.

Sam Curran | PTI