Shaurya Punj
Surya Grahan 2023साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को अश्विन अमावस्या के दिन कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा.
यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा. यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा.
यह ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
साल का दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा.
सूतक काल वह समय है जब पूजा-पाठ और भगवान की मूर्तियों का स्पर्श नहीं करना चाहिए. और कोई भी खास कार्य (जैसे विवाह या अन्य शुभ कार्य) नहीं किया जाता है.
सूर्य ग्रहण 12 अक्टूबर को लगेगा जबकि चंद्र ग्रहण इसके ठीक 15 दिन बाद यानि 28 अक्टूबर को पड़ेगा.
इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आशंकि होगा जो 28 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगा और 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा. यानि एक तरह से चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को लगेगा.