Divya Keshri
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वो कलरफुल आउटफिट में दिख रही है. एक्ट्रेस ने अपना हैलोवीन लुक फैंस संग शेयर किया है.
सनी लियोनी ने फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, हैलोवीन की शुभकामना!! कल और तस्वीरें आएंगी. एक्ट्रेस ने रेड एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है.
सनी ने इस आउटफिट के साथ अलग टाइफ का आई मेकअप किया है. वो कैमरे को देखकर अलग-अलग स्टाइल में पोजे दे रही है. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सनी की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हैप्पी हैलोवीन. एक और यूजर ने लिखा, वॉव मैम आप बहुत सुन्दर लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, आप हर ड्रेस में अच्छी लग रही है.
सनी लियोनी हाल ही में अपने पति डेनियल वेबर के साथ फिल्म निर्माता आनंद पंडित के प्री-दिवाली पार्टी में नजर आई थी. सनी लहंगा पहने काफी खूबसूरत लग रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी Oh My Ghost, कोकाकोला, हेलन, वीरम्मादेवी, रंगीला, बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव जैसी फिल्मों में काम कर रही है.