WPL Auction 2023: नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, लग सकती है करोड़ों की बोली, देखें

Sanjeet Kumar

आज (13 फरवरी) महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. यह ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी.

WPL Auction 2023 | Twitter

स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की सबसे अहम खिलाड़ी रही हैं. फिलहाल वह महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भी हैं. ऐसे में स्मृति मंधाना WPL ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं.

Smriti Mandhana | Twitter

स्मृति मंधाना

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर हर फ्रेंचाइजी की नजर होगी. उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक शतक जड़ने के साथ 38 के औसत से 637 रन बनाए हैं. ऐसे में नीलामी में हरमनप्रीत पर करोड़ों की बोली लगना निश्चित है.

| Twitter

टीम इंडिया की इस युवा बैटर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इस टूर्नामेंट में शेफाली के बल्ले से खूब रन बरसे थे. ऐसे में शेफाली को नीलामी में मोटी कीमत मिलना तय है.

Shafali Verma | Twitter

दीप्ति शर्मा न सिर्फ अच्छी स्पिन गेंदबाज हैं, बल्कि मिडिल ऑर्डर की अच्छी बल्लेबाज भी हैं. दीप्ति का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. उनपर भी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेल सकती हैं.

Deepti Sharma | Twitter

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच में जेमिमा ने जिस तरह की पारी खेली है, उसे देखते हुए इस बैटर के लिए बीडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. उनका बेस प्राइस भी 50 लाख हैं.

Jemimah Rodrigues | Twitter

रेणुका सिंह ने काफी कम समय में ही खुद को टीम इंडिया में फिक्स कर लिया है. उन्होंने भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. रेणुका का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये रखा गया है. उन पर ऑक्शन के दौरान कई टीमों की निगाहें होंगी.

Renuka Singh | Twitter