Sanjeet Kumar
आज (13 फरवरी) महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. यह ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी.
स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की सबसे अहम खिलाड़ी रही हैं. फिलहाल वह महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भी हैं. ऐसे में स्मृति मंधाना WPL ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर हर फ्रेंचाइजी की नजर होगी. उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक शतक जड़ने के साथ 38 के औसत से 637 रन बनाए हैं. ऐसे में नीलामी में हरमनप्रीत पर करोड़ों की बोली लगना निश्चित है.
टीम इंडिया की इस युवा बैटर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इस टूर्नामेंट में शेफाली के बल्ले से खूब रन बरसे थे. ऐसे में शेफाली को नीलामी में मोटी कीमत मिलना तय है.
दीप्ति शर्मा न सिर्फ अच्छी स्पिन गेंदबाज हैं, बल्कि मिडिल ऑर्डर की अच्छी बल्लेबाज भी हैं. दीप्ति का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. उनपर भी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेल सकती हैं.
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच में जेमिमा ने जिस तरह की पारी खेली है, उसे देखते हुए इस बैटर के लिए बीडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. उनका बेस प्राइस भी 50 लाख हैं.
रेणुका सिंह ने काफी कम समय में ही खुद को टीम इंडिया में फिक्स कर लिया है. उन्होंने भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. रेणुका का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये रखा गया है. उन पर ऑक्शन के दौरान कई टीमों की निगाहें होंगी.