Sanjeet Kumar
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई में 23 फरवरी को आवास लिविंग में 2000 वर्ग फुट का विला खरीदा है.
मुंबई के अलीबाग इलाके में स्थिति इस लक्जरी विला की कीमत 6 करोड़ रुपये है. आवास अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पसंदीदा स्थान है.
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में व्यस्त हैं जिसके चलते उनके भाई विकास कोहली ने सब-रजिस्ट्रार कार्यलय जाकर पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया.
कोहली ने लेन-देन के लिए 36 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया. इस डील में विराट को 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा.
विराट कोहली की अलीबाग इलाके में यह दूसरा घर है. इससे पहले वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में घर खरीद चुके हैं.
पिछले साल 1 सितंबर को विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिराड विलेज में 36,059 स्क्वायर फुट में फैले फॉर्महाउस को 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा था.