Sanjeet Kumar
Happy Holi: देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं, जहां सभी ने जमकर होली खेली. विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा सभी रंग में रंगे नजर आए.
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 9 मार्च से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होली सेलिब्रेट की.
सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया, गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी. मैनेजमेंट ने प्लेयर्स के लिए होली के अवसर पर स्पेशल डिश तैयार की. रंगों के इस त्यौहार को सभी खिलाड़ियों ने जमकर मनाया.
शुभमन गिल ने टीम इंडिया की बस के अंदर की वीडियो शेयर की, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को हाली के मौके पर डांस करते और मोमेंट को कितना एन्जॉय देखा जा सकता सकता है.ो
टीम इंडिया ने यह होली टीम बस में खेली है. भारतीय टीम के इस होली में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, पुजारा समेत सभी खिलाड़ी और टीम के कोचिंग स्टॉफ नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के इस खास होली सेलिब्रेशन में विराट कोहली सबसे ज्यादा मस्ती करते हुए नजर आएं. विराट ने ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहनी थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट को नाचता देख उनपर गुलाल उड़ाते हैं.
चौथे टेस्ट से पहले टीम को इस होली सेलिब्रेशन सभी से काफी फायदा मिलेगा. होली की धूम ने सभी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया है. भारतीय टीम के इस होली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.