AmleshNandan Sinha
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपना पहला डबल सेंचुरी जड़ा. गिल दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं.
शुभमन गिल ने 149 गेंद पर 208 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड से सामने पहले वनडे में 350 रन का लक्ष्य रखा.
गिल क्रिकेट में तो कमाल दिखा ही रहे हैं, फैशन में भी उनकी कोई सानी नहीं है. उनका स्टाइल बड़े-बड़े सिनेमा स्टार को भी फेल करता है.
शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 208 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. पिछला सर्वोच्च सचिन तेंदुलकर का 1999 में नाबाद 186 रन था. वह भी हैदराबाद में बना था.
गिल ने 19 वनडे पारियों में अपने 1000 रन पूरे कर लिये. इस मामले में वह इमाम उल हक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गये. फखर जमान ने 18 पारियों में यह कारनामा किया है.
अपनी सफलता का श्रेय गिल ने अपने पिता और मेंटोर युवराज सिंह को दिया. उन्होंने कहा कि युवराज सर से अपनी बल्लेबाजी के बारे में लगातार बात होती है.
अपने रिकॉर्ड पर गिल ने कहा कि यह पारी मेरे लिये काफी मायने रखती है. मैं श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका. यहां बड़ा स्कोर बनाना चाहता था.