Sanjeet Kumar
Hardik Pandya Wedding: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिर से अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
नताशा स्टेनकोविक से पहले एली अवराम के साथ हार्दिक का रिश्ता लंबे समय तक रहा था. दोनों एक साथ कई फंक्शन और शादियों में शामिल होते थे और कई बार आउटिंग पर भी देखे जाते थे.
एली से अलग होने के कुछ समय बाद हार्दिक का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ जोड़ा जाने लगा. वे एक पार्टी में मिले और अपने अफेयर को सीक्रेट रखने की काफी कोशिश की थी, लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए.
2017 में हार्दिक का नाम एक्ट्रेस और सिंगर शिबानी दांडेकर के साथ भी जोड़ा गया था. हालांकि उनके लिंकअप की अफवाहें बहुत जल्द ही खत्म हो गई थी.
हार्दिक पांड्या का नाम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से काफी समय तक जुड़ा रहा. उर्वशी कथित तौर पर दोनों पांड्या भाइयों की दोस्त थीं, लेकिन हार्दिक के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी चर्चा में थी.
हार्दिक कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा को भी डेट कर चुके हैं और अक्सर उनके साथ स्पॉट किए जाते थे. यहां तक कि, उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक भी कर दिया था और लिशा शर्मा हार्दिक को अपना ‘बू’ कहकर बुलाती थीं.
बता दें कि हार्दिक-नताशा ने साल 2020 में शादी की थी. शादी से पहले ही नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था.