Prabhat khabar Digital
सोनम कपूर अपने पति आनन्द आहूजा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली है. एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप शेयर कर ये खुशखबरी बताई.
सोनम कपूर जहां अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं तो दूसरी तरफ वो एक्ट्रेस अजीब आउटफिट को लेकर सुर्खियों बटोरती रहती है.
सोनम कपूर अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती. इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है.
अतरंगी कपड़ों की वजह से सोनम हमेशा खबरों में बनी रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी अजीब आउटफिट में कई तसवीरें है.
सोनम काफी फैशनबेल है और हर ड्रेस को को काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती है. उनका हर लुक उनके दूसरे लुक से काफी अलग होता है.
सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशनिस्टा कहा जाता है. हालांकि उनके ड्रेस की तारीफ भी यूजर्स करते है.
सोनम कपूर अबतक नीरजा, आयशा, खूबसूरत, वीरे दी वेडिंग, द जोया फैक्टर, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और रांझणा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.