शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी को लेकर सजा सिवान, समारोह में शामिल होंगे कई दिग्गज

Prabhat Khabar Digital Desk

बिहार की सबसे नामचीन शादियों में शुमार होने की चर्चा के बीच इस आयोजन में कई वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के आने के भी कयास हैं. शहाबुद्दीन की बेटी की शादी उनके पैतृक गांव प्रतापपुर स्थित आवास से हो रही है.

शहाबुद्दीन का पैतृक घर | प्रभात खबर

मोतिहारी के रानिकोठी राजघराना कहे जाने वाले मो. इफ्तेखार के बेटे मो. शादमान की बारात जब सिवान में प्रवेश करेगी तो वहां पर उनपर फूलों की वर्षा की जायेगी. इसकी जिम्मेवारी बड़हरिया के तेतहली में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी मो. मोबिन व उनकी टीम को दी गई है.

शहाबुद्दीन का पैतृक घर | प्रभात खबर

बारात में आए लोगों को दिन के 12 बजे से ही खाना खिलाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए 500 चूल्हे तैयार किए गए हैं. इन्हीं चूल्हों पर मांसाहारी और शाकाहारी खाना बनाये गए हैं. खाना बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक ने तरह-तरह के व्यंजन बनाया है.

शहाबुद्दीन का पैतृक घर | प्रभात खबर

इस साल का यह दूसरा मौका है जब शहाबुद्दीन के घर शहनाई बजी है. इससे पहले इसी साल शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की भी शादी हुई थी.

शहाबुद्दीन का पैतृक घर | प्रभात खबर

ओसामा का वलीमा यानी रिसेप्शन बाकी था. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी एक महीने पहले हुई थी जिसमें लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे यानी तेजस्वी और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे.

शहाबुद्दीन का पैतृक घर | प्रभात खबर

हेरा शहाब की शादी में शामिल होने के लिए देश के कई चर्चित चेहरों को न्योता दिया गया है. शादी और रिसेप्शन को भव्य बनाने के लिए पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

शहाबुद्दीन का पैतृक घर | प्रभात खबर