Divya Keshri
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा से पॉपुलर हुई शिवांगी जोशी ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. तसवीरों में वो फ्लोरल साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही है.
शिवांगी जोशी ने फोटो के साथ कैप्शन में सिर्फ एक फूल बनाया है. अलग-अलग अदाओं में वो तसवीरें क्लिक करवाती दिखी. उनकी ये अदा जानलेवा है.
शिवांगी ने इस लुक के साथ अपने लुक को सिंपल ही रखा. उन्होंने गले में कुछ नहीं पहना है और सिर्फ कानों में छोटी सी ईयररिंग पहना हुआ है.
शिवांगी की अदाओं पर फैंस दिल हार जा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हाय, नायरा आप कितनी प्यारी लग रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, बेबी मरवा कर मानेगी.
शिवांगी ट्रेडिंग गानों पर रील वीडियोज भी बनाती है औऱ फैंस के साथ शेयर करती है. वो खतरों के खिलाड़ी 12 में भी नजर आ चुकी है. हालांकि वो शो में बहुत पहले ही बाहर हो गई थी.
शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो टीवी का एक जाना पहचाना नाम बन गई हैं.