Prabhat khabar Digital
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का स्पेन शेड्यूल पूरा हो गया है. शूटिंग का शेड्यूल पूरा होने के बाद एक्टर ने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाई.
शाहरुख खान इस फोटो में अपने फैंस के साथ दिख रहे है. लंबे बाल और आंखों पर उन्होंने सन ग्लासेस लगाया हुआ है.
शाहरुख खान लंबे बालों में काफी स्मार्ट लग रहे है. ब्लू शर्ट में एक्टर दिखे रहे है. ये तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. instagram
इस तसवीर में शाहरुख खान ब्लैक लेदर जैकेट और डेनिम जींस में नजर आ रहे है. बालों का उन्होंने पोनीटेल बनाया हुआ है.
कुछ दिन पहले किंग खान ने शर्टलेस फोटो अपनी शेयर की थी. इसमें वो 8 पैक एब्स, लंबे बालों को फ्लॉन्ट करते दिखी थी.
शाहरुख ने इसके कैप्शन में लिखा था, 'शाहरुख अगर थोड़ा रूक भी गया तो पठान को कैसे रोकेंगे.. एप्स और एब्स सब बना डालूंगा.'
शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हो रही है. ये फिल्म तमिल और तेलुगु में होगी रिलीज.