Prabhat khabar Digital
शाहिद कपूरकी पत्नी मीरा राजपूत दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही है. इस ब्लैक आउटफिट में वो कमाल लग रही है.
मीरा राजपूत दुबई अपनी सहेलियों सेजल कुकरेजा और सुहाविनी सिंह के साथ गई है.
मीरा राजपूत दुबई से लगातार अपनी तसवीरें शेयर कर रही है. इस फोटो पर उनकी सास नीलिमा अजीम ने कमेंट करते हुए लिखा, Oooopho.
मीरा राजपूत दुबई में काफी मस्ती कर रही है. इस तसवीर में उनके पीछे बुर्ज ख़लीफ़ा दिख रहा है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.
मीरा राजपूत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट करती रहती है. अपने परिवार के साथ भी वो तसवीरें शेयर करती है.
हाल ही अपने पति शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी देखकर उन्होंने एक्टर की खूब तारीफ की थी. उनके लिए इंस्टा पर मीरा ने पोस्ट भी लिखा था.