Prabhat khabar Digital
अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आईबीपीएस, जेएसएससी, एसएससी जैसे विभिन्न विभागों में नियुक्ति निकाली गई हैं.
आईबीपीएस ने निकाली पीओ की पद पर नियुक्ति
आईबीपीएस ने वित्तीय वर्ष 2022 और 2023 के लिए कुल 6432 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हर साल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ अधिसूचना जारी करता है.
Bihar BTSC ANM Recruitment 2022
बिहार (Bihar) की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बहुत बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां फीमेल हेल्थ वर्कर यानी एएनएम के पदों (Bihar ANM Recruitment 2022) पर बड़ी संख्या में भर्ती निकली हैं.
झारखंड में इन पदों पर आई भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता वभाग के पद भरे जाएंगे. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2022 है.
MPPEB Recruitment 2022
एमपी पीईबी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2,557 रिक्तियों को भरना है. भर्ती परीक्षा 24 सितंबर को दो पालियों - सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 02.30 से शाम 05.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
RRB NTPC Exam
आरआरबी ने हाल ही में गुवाहाटी क्षेत्र के लिए एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा की तारीख जारी की हैं। परीक्षा 10 अगस्त से शुरू होगी और 12 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी। इन तिथियों की घोषणा वेतन स्तर-2, 3 और 5 की परीक्षा के लिए की गई है.
CUET UG 2022 Phase 2 Exam
अंडर ग्रेजुएट पाठयक्रमों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित किए जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के दूसरे चरण की परीक्षाएं 04 अगस्त से 20 अगस्त, 2022 तक आयोजित की जाएगी.