Prabhat khabar Digital
अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आईबीपीएस, जेएसएससी, एसएससी, भारतीय सेना जैसे विभिन्न विभागों में नियुक्ति निकाली गई हैं.
झारखंड में इन पदों पर आई भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता वभाग के पद भरे जाएंगे. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2022 है.
कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आवास विकास परिषद ने अपने यहां पर कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवास विकास परिषद की रिक्तियों को भरा जाएगा.
असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी ने निकाली भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी अनुवादक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर पद पर वैकेंसी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड बी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 170 सीटों पर भर्ती की जाएगी.
आईबीपीएस ने निकाली पीओ की पद पर नियुक्ति
आईबीपीएस ने वित्तीय वर्ष 2022 और 2023 के लिए कुल 6432 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हर साल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ अधिसूचना जारी करता है.