Prabhat khabar Digital
एसएससी ने निकाली अनुवादकों की भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से की जा रही जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादकों की भर्ती प्रक्रिया खत्म होने वाली है
12 अगस्त को होगा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी स्किल टेस्ट
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2022 के तहत कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट परीक्षा (सीबीटीएसटी) 12 अगस्त को आयोजित होने वाली है. योग्य उम्मीदवार जो आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने आरआरबी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके सीबीटीएसटी के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में अफसर बनने का सुनहरा मौका
आईबीपीएस ने वित्तीय वर्ष 2022 और 2023 के लिए कुल 6432 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हर साल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ अधिसूचना जारी करता है.
यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका भर्ती शुरू
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका (हेड सर्वेंट) मुख्य परीक्षा 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SAI Recruitment 2022 : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मसाज थेरेपिस्ट की वैकेंसी
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में मसाज थेरेपिस्ट पदों पर नौकरियां हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 6 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है. ऐसे में उम्मीदवार जल्द पदों के लिए अप्लाई कर लें. इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल से करना है.
HAL Recruitment 2022 : एचएएल में ट्रेड अपरेंटिस की वैकेंसी
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, HAL में ट्रेड अपरेंटिसशिप का मौका है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2022 से शुरू है. उम्मीदवारों से 10 अगस्त तक पदों के लिए hal-india.co.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एचएएल के नासिक डिवीजन के पद भरे जाएंगे.
RPSC ASO Answer key : राजस्थान पीएससी एसएसओ परीक्षा के लिए आंसर की जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी/ASO के पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा (2021) की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आंसर की राजस्थान लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.