Prabhat khabar Digital
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन्स पुरी दुनिया में हैं, उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है, लेकिन बेटी सारा तेंदुलकर की वजह से भी वो आये दिन चर्चा में रहते हैं.
सारा अपनी खूबसूरती और ग्लैमर की वजह से सोशस मीडिया पर छायी रहती हैं. लंदन में पढ़ाई कर रही सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने फैन्स के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर भी करती रहती हैं.
सारा तेंदुलकर टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. इस बीच सारा ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है. सारा ने अपने प्यार को भी बता दिया है. उन्होंने बताया कि वो किसे प्यार करती हैं.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. सारा की यह बचपन की तस्वीर है. जिसमें सारा अपनी मां की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ सारा ने कैप्शन लिखा और कहा, घर वही जहां वो है. आगे उन्होंने जो लिखा, वो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने सारा ने लिखा, मां उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उनसे सबसे अधिक प्यार करती हैं.
सारा ने जैसे की पोस्ट की, वैसे ही सोशल मीडिया पर आग लग गयी. फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. सारा के पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है.
सारा तेंदुलकर को लेकर कुछ दिनों पहले एक खबर आयी थी कि वो फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि इस बारे में सारा की ओर से ऑफिसियल कोई बयान नहीं आया है. हालांकि सारा ने मॉडलिंग में डेब्यू किया है. सारा आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें अच्छे-खासे कमेंट्स और लाइक फैन्स के आते हैं.