Prabhat Khabar Print Desk
बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में रविवार को इंडिया बनाम इंग्लैंड का मैच देखने के लिए देश-विदेश से प्रशंसक पहुंचे थे. जहां भारतीय दर्शक तिरंगा के साथ स्टेडियम पहुंचे थे.
अन्य देशों से भी हॉकी के दर्शक अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज लेकर स्टेडीयम पहुंचे थे. इस दौरान विदेशी दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया.
इस दौरान देश-विदेश के दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर बिजली की सुंदर सजावट के साथ-साथ स्टेडियम में बने ओलीलैंड का भी भ्रमण किया. वहीं दर्शकों में ओलीलैंड में हॉकी वर्ल्ड कप के मस्कट ओली के साथ भी सेल्फी लेने के साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवायीं.
इसके साथ ही शाम ढलने के बाद स्टेडियम का बाहरी हिस्सा भी रोशनी से जगमगा उठा था. जिससे स्टेडियम के बाहर भी खूब मस्ती करते नजर आये.
रविवार का दिन अवकाश का दिन होने से यहां पर दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान ओलीलैंड समेत स्टेडियम के बाहर दर्शक अपने गालों पर तिरंगा का स्टीकर बनाते भी नजर आये.
कुल मिलाकर स्टेडियम में मैच देखने आये लोगों के चेहरों पर मैच देखने से लेकर परिवार के साथ ओलीलैंड घूमने की प्रसन्नता देखते ही बनती थी.