Bihar Photos: बारिश होते ही बिस्किट की तरह टूटी सड़क, गैस पाइप लाइन के लिए किये होल का देखें नतीजा...

Prabhat khabar Digital

किशनगंज के कोचाधामन की लाइफ लाइन निर्माणाधीन सड़क डीबी 50 मौलाना असरारुल हक एक्सप्रेस वे ध्वस्त हुआ.

बारिश के कारण टूटी सड़क | prabhat khabar

मुसलाधार बारिश होने के बाद सड़क पर पानी जमा होने लगा है. पानी तेज बहाव में आर-पार हो रहा है.

बारिश के कारण टूटी सड़क | prabhat khabar

डिगोबोई कानपुर गैस पाइपलाइन सड़क के नीचे से होल करके आर पार (मोटरेबल) किया गया था उसी रात मुसलाधार बारिश से अगले सुबह सड़क धंस गयी.

बारिश के कारण टूटी सड़क | prabhat khabar

सड़क पर जब भारी वाहन पार करने लगा तो सड़क ही धंस गयी और वाहन अनियंत्रित होकर फिसलने लगा.

बारिश के कारण टूटी सड़क | prabhat khabar

गैस पाइप लाइन बिछाने में भारी लापरवाही की गयी. नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. जिसका परिणाम सामने है.

बारिश के कारण टूटी सड़क | prabhat khabar

तीन चार महीने पहले कानपुर जा रही पाइप लाइन को सड़क में होल करके पार किया गया था. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण अब पानी रिसाव हो रहा था.

बारिश के कारण टूटी सड़क | prabhat khabar