Budhmani Minj
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के कुछ अनदेखे लम्हों की तस्वीरें शेयर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऋचा अपने हाथों पर लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
ऋचा चड्ढा ने अपने पति अली फजल के साथ भी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों एकदूसरे में खोए से नजर आ रहे हैं. मेहंदी समारोह 30 सितंबर 2022 को हुआ था. मेहंदी फंक्शन के दौरान ऋचा चड्ढा खूब जंच रही थीं.
ऋचा अपने कस्टम ग्रीन आउटफिट में ग्लो कर रही थीं. वहीं मुन्ना त्रिपाठी उर्फ अली व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. उनकी तस्वीरों पर प्रशंसक जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक ऋचा चड्ढा और अली फज़ल 2012 में फ़िल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले थे. 2017 में वेनिस में फ़िल्म विक्टोरिया और अब्दुल के विश्व प्रीमियर अपने रिश्ते के बारे में घोषणा की थी.
इस कपल ने बीते दिनों मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी दी. इस फंक्शन में कई सेलेब्स शामिल हुए.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टार कपल के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की "कानूनी तौर पर उनकी शादी को 2.5 साल हो चुके हैं."
प्रवक्ता ने कहा कि "ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को कानूनी तौर पर 2.5 साल हो चुके हैं, जब उन्होंने अपनी शादी का पंजीकरण कराया था.