Ashish Lata
मुबारक हो...ऋचा चड्ढा और अली फजल आज शादी के बंधन में बंध गए. स्टार कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में दोनों का काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी शादी में सेम कलर की ड्रेस पहनी है. कपल ने जाने-माने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए शाही जोड़े में एक दूसरे संग सात फेरे लिए हैं.
ऋचा चड्ढा ने एक सफेद शरारा सेट पहना था, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयरअप किया. वहीं अली ने शेरवानी पहन रखी थी. दोनों के आउटफिट को देखकर ऐसा लग रहा था कि इन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार, निकाह किया है.
अली फजल ने अपनी शादी का हैशटैग #RiAli जोड़ते हुए लिखा, "एक दौर हम भी हैं... एक सिलसिला तुम भी हो." ऋचा चड्ढा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: "आई गॉट यू."
पति-पत्नी अली और ऋचा अपने वेडिंग आउटफिट में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों ने रॉयल अंदाज कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए.
ऋचा और अली की तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मुबारक मुबारक मुबारक''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''तुम इतनी खूबसूरत दुल्हन बनती हो, ऋचा''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''दोनों को बधाई''.
दोनों कपल ने इससे पहले फैंस के लिए अपने अन्य समारोह की भी तसवीरें शेयर की. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे.