Remedies For Motion Sickness: सफर में आती है उल्टी तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी राहत

Shaurya Punj

अदरक

अदरक में ऐसे गुण होते हैं जो जी मचलाने की समस्या को रोकने में मदद कर सकते हैं. ये पेट की जलन को कम करते हैं और तुरंत राहत दिला सकते हैं. तू अगर आपको सफर के दौरान उल्टी अजीमुल आने की परेशानी होती है तो आप अपने साथ सफर के दौरान अदरक जरूर लेकर चलें.

Remedies For Motion Sickness | Twitter

केला

अगर आप डिहाइड्रेटेड महसूस कर रहे हैं या फिर जी मिचला रहा है तो केला खाएं. केले पोटेशियम को रिस्टोर करने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा केला खाने से वोमिटिंग की परेशानी काफी हद तक छुटकारा मिलता है.

Remedies For Motion Sickness | Twitter

नींबू

अगर आपको बार-बार सफर के दौरान उल्टी आती है या फिर बेचैनी महसूस होती है तो आप अपने साथ नींबू को जरूर कैरी करें. नींबू आपको वोमिटिंग और जी मिचलाने जैसी समस्या से छुटकारा दिला सकता है. सफर के दौरान हमेशा अपने साथ गर्म पानी लेकर चलें.

Remedies For Motion Sickness | Twitter

पुदीना

जर्नी के दौरान अगर आप वोमिटिंग और जी मिचलाने जैसी समस्या से परेशान रहते हैं तो पुदीना आपकी इस समस्या का बेहतरीन इलाज हो सकता है. पुदीने से पेट में ठंडक बनी रहती है और मसल्स को भी आराम मिलता है.

Remedies For Motion Sickness | Twitter

लौंग

ट्रैवल के दौरान अगर आपको उल्टी, बेचैनी, चक्कर आना जैसी परेशानी महसूस होती है, तो अपने साथ लौंग को भूनकर रखें.भुनी हुई लौंग को चबाने से उल्टी जैसी परेशानी दूर हो सकती है.साथ ही बेचैनी भी महसूस नहीं होगी.

Remedies For Motion Sickness | Twitter

काला नमक

काला नमक सफर के दौरान उल्टी होने की परेशानी को कम कर सकता है.इसके लिए जब भी आपको उल्टी जैसा महसूस हो तो 1 गिलास पानी में 1 चुटकी काला नमक और 1 नींबू का रस निचोड़ लें.इसे पीने से उल्टी की परेशानी नहीं होगी.साथ ही आपको काफी रिलैक्स फील होगा.

Remedies For Motion Sickness | Twitter