Reliance Jio के इन यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त कॉलिंग, ऐसे लगा सकेंगे पता

Prabhat khabar Digital

Jio की ये सर्विस उन यूजर्स के लिए है जो असम और नॉर्थ ईस्ट के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में रहते हैं. कंपनी ने इस सर्विस को अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है ताकि उन्हें अपने परिवार और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में कोई परेशानी न हो.

| social media

सामने आयी रिपोर्ट्स के अनुसार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स 4 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और डेटा बेनिफिट्स का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑफर के लिए यूजर को किसी तरह का कोई रीचार्ज कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस ऑफर के तहत यूजर को डेली का 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में दी जाएगी.

| social media

इस ऑफर की वैलिडिटी 4 दिनों की होगी. इस ऑफर का फायदा असम के बाढ़ से प्रभावित जिले डिम हसाओ, कोरबी आंगलोंग ईस्ट, कोरबी आंगलोंग वेस्ट, होजई और कैचर के यूजर्स उठा सकेंगे. कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए अपने यूजर्स को मैसेज भी भेजा है.

| social media

मैसेज में कंपनी ने असम और नार्थ ईस्ट में रहने वाले यूजर्स को हाल में हुई परशानियों और मोबाइल टावर के खराब यूजर एक्सपीरियंस को देखते हुए 4 दिनों का कम्प्लीमेंटरी अनलिमिटेड प्लान मुहैया कराया है.

| social media

अगर आप भी इन बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में रहते हैं तो आप भी इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं. एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको अपने फोन में इन्सटाल्ड My Jio App खोलना पड़ेगा. उसके बाद टॉप लेफ्ट कार्नर में दिए गए हैमबर्गर मेनू को सेलेक्ट करना होगा. क्लिक करते ही आपको My Plans का ऑप्शन दिखने लगेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा कि आप इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं या नहीं.

| social media