Ravindra Jadeja नयी टीम से खेलेंगे IPL 2023, CSK के साथ ऐसा रहा उनका सफर

Prabhat khabar Digital

आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद से ही जडेजा और सीएसके के बीच मतभेद शुरू हो गई थी. दोनों के बीच आईपीएल-15 से ही कोई संपर्क नहीं है और वे दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं. इसलिए माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा आईपीएल 2023 में नई टीम से खेल सकते हैं.

Ravindra Jadeja | Instagram

रवींद्र जडेजा साल 2012 से लेकर 2015 तक लगातार चार साल CSK के लिए खेलते रहे. वह हर मैच में CSK की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. साल 2016 और 2017 के सीजन में CSK के IPL से बाहर होने पर वह गुजरात लायंस का हिस्सा रहे लेकिन जैसे ही CSK पर से बैन खत्म हुआ तो वह फिर IPL 2018 में अपनी टीम से फिर जुड़ गए.

Ravindra Jadeja | Instagram

साल 2018 से लेकर अब तक जडेजा चेन्नई के लिए ही खेलते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2021 में उन्होंने 75.66 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़े थे. इस दौरान CSK दो बार IPL चैंपियन भी बनी.

Ravindra Jadeja | Instagram

साल 2022 में जडेजा को CSK का कप्तान बनने का मौका मिला. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और बैक टू बैक मैच गंवाने के बाद जडेजा को कप्तानी से हटना पड़ा.

Ravindra Jadeja | Instagram

कप्तानी से हटने के बाद से ही जडेजा और CSK के बीच मतभेद की खबरें आने लगीं और अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं.

Ravindra Jadeja | Instagram

जडेजा के लिए आईपीएल 2022 बेहद खराब रहा था. इस सीजन में उन्होंने महज 19 की औसत से बल्लेबाजी कर 116 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भी वह 10 मैचों में केवल 5 विकेट हासिल कर सके थे.

Ravindra Jadeja | Instagram

रवींद्र जडेजा आईपीएल में अब तक कुल 210 मैच खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम 26.62 की औसत से 2502 रन दर्ज हैं. वहीं, गेंदबाजी में वह 132 विकेट हासिल कर चुके हैं. जडेजा की गिनती IPL के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है.

Ravindra Jadeja | Instagram