Prabhat khabar Digital
टीवी की नागिन रश्मि देसाई ने लेटेस्ट फोटज शेयर की हैं. तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
रश्मि देसाई ने ये तसवीरें लॉस एंजेलिस से गई है, जहां वो सोलो ट्रिप पर गई थी.
रश्मि देसाई ने 7 मैजिक माउंटेन के साथ तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो अलग- अलग पोज दे रही है.
रश्मि देसाई की तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मैजिकल रश्मि. एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़ी फुर्सत से आपको भगवान ने बनाया है.
रश्मि देसाई लॉस एंजेलिस से वीडियो भी शेयर था, जिसमें वो मस्ती करते दिखी थी.
रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछली बार वो एकता कपूर के शो नागिन में नजर आई थी.
रश्मि देसाई टीवी सीरियल्स के अलावा कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है.