Prabhat khabar Digital
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को सात फेरे लिए है. आलिया की सहेली तान्या साहा गुप्ता ने कुछ फोटोज शेयर किया है.
तसवीरें में दूल्हे राजा आलिया की सहेलियों के साथ एन्जॉय करते दिख रहे है.
सारी तसवीरें बेहद खूबसूरत और प्यारी है. दुल्हन बनी आलिया इसमें बला की खूबसूरत लग रही है.
अपनी दोस्तों के साथ एन्जॉय करती आलिया भट्ट दिख रही है. उनेक हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर दिख रहा है.
इस तसवीर में रणवीर के हाथ में एक पेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है, “मैं, रणबीर, आलिया का पति. मैं सभी ब्राइड्समेड्स को वचन देता हूं ...”
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में उनके परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
आलिया और रणबीर ने अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए 16 अप्रैल को एक पार्टी रखी थी. पार्टी में सारे बड़े एक्टर्स नजर आए थे.