Prabhat Khabar Digital Desk
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तसवीरें ऑनलाइन सामने आ गई है. आलिया ने भी शादी की कई अनदेखी तसवीर साझा की है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है.
रणबीर और आलिया ने अपना वेडिंग आउटफिट व्हाइट और गोल्डन रखा था. आलिया ने मैचिंग हैवी ज्वैलरी कैरी किया था. उनकी तसवीर जमकर वायरल हो रही है.
आलिया भट्ट ने शादी की तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,आज अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर...हमारी पसंदीदा जगह पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली.
वहीं एक तसवीर में विवाह बंधन में बंधने के बाद रणबीर और आलिया लिप किस करते नजर आ रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों को जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं.
दोनों के चेहरे की रौनक बता रही है कि दोनों एकदूसरे को जीवनसाथी के रूप में पाकर कितने खुश हैं.
रणबीर और आलिया की शादी पाली हिल निवास, वास्तु में हुई. नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, नव्या नवेली नंदा और आकाश अंबानी सहित अन्य लोग वेडिंग वेन्यू पर मौजूद थे.
बुधवार को दोनों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की थी. रणबीर ने वास्तु में ही मेहंदी और हल्दी समारोह की मेजबानी की. समारोह में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर समेत कई हस्तियां मौजूद थीं.