Shweta Pandey
Most Expensive Hotel: हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में, जिसका एक रात का किराया इतना है कि आप अपने लिए एक घर खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं.
दुनिया का सबसे महंगा होटल
बात हो रही है दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में, तो बता दें भारत का रामबाग पैलेस उनमे से एक है.
मिल चुका है अवॉर्ड
रामबाग़ पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 से नवाजा गया है.
किसने बनवाया था पैलेस
रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में किया गया था. इसमें महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी रहती थी. साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया.
रामबाग पैलेस कितने एकड़ में बना है
भारत के जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना है. इस होटल में कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं.
होटल का किराया
रामबाग पैलेस का किराया अलग-अलग है. इस होटल में एक रात रुकने का किराया करीब 70 हजार से शुरू है और ढाई लाख से 10 लाख रुपए से अधिक तक है.
होटल में सुविधाएं
अगर सुविधा की बात करें तो इस होटल में रॉयल डाइनिंग रूम के साथ एक मास्टर बेडरूम, ड्रेसिंग एरिया, स्विमिंग पूल फिटनेस हब है.
रामबाग पैलेस होटल का मालिक कौन है?
जयपुर के रामबाग पैलेस होटल का मालिक टाटा ग्रुप है.
रामबाग होटल में कितने कमरे हैं
जयपुर में बना दुनिया का सबसे महंगा होटल रामबाग पैलेस में करीब 78 कमरे हैं.
टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है ये होटल
बता दें रामबाग पैलेस होटल देश के टॉप 10 वेडिंग डेस्टिनेश में शामिल है. इस होटल में अमेरिकी गायिका कैटी पेरी और कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने शादी की थी.