पश्चिम बंगाल में रेल ब्रिज से नदी में गिरा रेलकर्मी लापता, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल में रेल ब्रिज से एक कर्मचारी नदी में गिर गया. इसके बाद से वह लापता है. उसकी तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को काम पर लगाया गया है. हादसा खड़गपुर-मिदनापुर रेलवे स्टेशन के बीच मौजूद कंसावती रेलवे हाल्ट स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ.

| Prabhat Khabar

कंसावती नदी पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गयी. बचने के क्रम में रेलकर्मी ब्रिज के ऊपर से सीधे कंसावती नदी में गिर गया. इसके बाद से वह लापता है.

तापस दास के साथी और अधिकारी सभी हैं चिंतित | Prabhat Khabar

नदी में गिरने वाले कर्मचारी का नाम तापस दास (45)है. वह खड़गपुर शहर के खरिदा इलाके का निवासी है. रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है.

नदी में गिरने वाले कर्मचारी का नाम तापस दास है. | Prabhat Khabar

बृहस्पतिवार को तापस और उसके साथी रेलकर्मी कंसावती नदी के ऊपर मौजूद रेल ब्रिज के ऊपर काम कर रहे थे. तभी अचानक ट्रेन आ गयी. तापस को छोड़कर सभी रेलकर्मी सुरक्षित जगह पहुंच गये.

इस तरफ ऊंचा था गार्डवाल | Prabhat Khabar

तापस ब्रिज के दूसरे किनारे पर खड़ा था. उस तरफ ब्रिज पर बनी दीवार की ऊंचाई बहुत कम थी. वह ब्रिज के ऊपर से नदी में गिर गया. उसके साथियों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला.

ट्रैक पर ट्रेन आने की वजह से हुआ हादसा | Prabhat Khabar

घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां काम करने वाले रेलकर्मियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

जानकारी लेते अधिकारी | Prabhat Khabar

लापता रेलकर्मी की तलाश में कंसावती नदी में एनडीआरएफ की टीम को उतारा गया. समाचार लिखे जाने तक लापता रेल कर्मी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

NDRF की टीम काम पर | Prabhat Khabar