ArbindKumar Mishra
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के साथ मिशन वर्ल्ड कप पर लगे हुए हैं. भारत को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए द्रविड़ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसका रिजल्ट भी दिख रहा है कि भारतीय टीम ने अपने सारे पांच मैच जीत लिए हैं.
दूसरी ओर राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने भी क्रिकेट के मैदान पर बल्ले औ गेंद से तबाही मचा दी है. सोशल मीडिया में इस समय द्रविड़ के बेटे के ही चर्चा हो रही है.
दरअसल राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इस समय वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम का हिस्सा हैं. 24 अक्टूबर को मुंबई के खिलाफ उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.
उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 59 रन देकर मुंबई के दो बल्लेबाजों को आउट किया. फिर बल्लेबाजी में 10 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली. हालांकि समित अपनी बेहतरीन पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और मुंबई ने कर्नाटक को 46 रन से हरा दिया.
कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर कर्नाटक को 47.2 ओवर में केवल 299 रन पर ऑल आउट कर दिया. कर्नाटक की ओर से समित द्रविड़ ने सबसे बड़ी पारी खेली.