Teachers’ Day 2021: शिक्षक दिवस पर ऐसे तैयार करें प्रभावशाली स्‍पीच, सब करेंगे तारीफ

Prabhat khabar Digital

शिक्षक दिवस के दिन बच्चे अपने शिक्षक को खुश करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. कई बच्चे इस दिन अपने प्रिय शिक्षकों को खुश करने के लिए स्पीच तैयार करते हैं, ऐसे में आज हम बताएंगे कि कैसे और कौन से विषय पर आप स्पीच लिख सकते हैं, जिससे शिक्षक आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

teachers day speech | social media

विद्वान और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. एक सम्मानित शिक्षाविद, राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के पहले उपाराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे.

Sarvepalli Radhakrishnan birth anniversary | social media

स्पीच तैयार करते समय शिक्षकों के महत्व को सरल शब्दों में लिखने की कोशिश करें. जब हम भाषण बोल रहे हैं, तो सामने वाले की आंखों में देखकर बोलें. सबसे महत्वपूर्ण बात तथ्यों को जांच लें.

teachers day date | social media

शिक्षक दिवस पर भाषण देने के लिए शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?, इसका क्या महत्व है, 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?, शिक्षक की हमारे जीवन में क्या महत्व है, आदि विषयों पर आप लिख सकते हैं.

teachers day celebrations | social media

शिक्षक दिवस के भाषण को एकदम छोटा रखें, जिससे सामने बैठना इंसान बोर न हो जाएं और आपकी लिखी हुई सारी मेहनत बर्बाद न हो जाएं. अपने भाषण को ऐसे शब्दों से न भर दें जो बाद में याद न हों.

teachers day importance | social media

भाषण लिखने के बाद दो से तीन बार इसका अभ्यास जरूर कर लें. जिससे आप भाषण भूले नहीं और जिस मन से आपने यह लिखा है, आपके चहेते शिक्षक उसे सुने और तारीफ करते नहीं थकें.

teachers day | social media