IRCTC Gujarat Tour Package: गुजरात का इतिहास बहुत ही पुराना है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. देश-विदेश से पर्यटक गुजरात घूमने आते हैं.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
अगर आप भी गुजरात विजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) शानदार ऑफर लेकर आया है. चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
IRCTC गुजरात टूर पैकेजदरअसल आईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम GARVI GUJARAT (CDBG09) है. इसमें आपको 8 दिन और 7 रात गुजरात घूमाया जाएगा.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
गुजरात टूर पैकेज कब से शुरू हो रहीआईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज अगले महीने 9 तरीख से शुरू हो रही है, यानी 9 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
इस टूर पैकेज में आपको दिल्ली से स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा, पटान घूमाया जाएगा.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
गुजरात टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करेंइस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर की जा सकती है.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं.
गुजरात पर्यटन स्थल | सोशल मीडिया
फिलहाल बता दें गुजरात में घूमने के लिए पोरबंदर बीच भी है. जो बेहद खूबसूरत है.
बीच | सोशल मीडिया
गुजरात में साबरमती आश्रम भी है. जहां आप अपनी फैमिली के संग जा सकते हैं. साबरमती आश्रम को महात्मा गांधी के द्वारा स्थापित किया गया था.
साबरमती आश्रम | सोशल मीडिया
गुजरात में कोचरब आश्रम भी है, जिसे महात्मा गांधी के द्वारा स्थापित किया गया है. आज चाहें तो यहां भी घूमने जा सकते हैं.
कोचरब आश्रम | सोशल मीडिया