Shweta Pandey
Parineeti Chopra-Raghav Chadha's Udaipur Wedding, Lake Palace Room Booking: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस (The Leela Palace) में सम्पन्न होगी. चलिए जानते हैं लीला पैलेस उदयपुर का किराया कितना है.
लीला पैलेस उदयपुर का किराया
जहां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हो रही है उस होटल का नाम लीला पैलेस है. जोकि उदयपुर में स्थित है.
लीला होटल में महाराजा सुइट की एक दिन का किराया 10 लाख रुपये है.
लीला होटल
होटल लीला पैलेस पिछोला नाम के झील किनारे बना हुआ है. इस होटल में एक रात ठहरने के लिए आपको कम से कम 38 हजार रुपये किराया देने होगा.
लीला पैलेस में कितने कमरे हैं
बता दें उदयपुर के लीला पैलेस होटल में 150 कमरे हैं.
द लीला पैलेस में शादी का खर्च
उदयपुर के लीला पैलेस में एक शादी का खर्च करीब 94 लाख है. अगर शादी में 150-200 लोग आते हैं तो 1.41 करोड़ रुपये लग सकते हैं.
लीला पैलेस को मिल चुका है अवार्ड
जिस होटल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हो रही है उसे इस साल का Travel Plus Leisure's World Survey Awards भी मिल चुका है.
लीला पैलेस होटल 100 बेस्ट और भारत के टॉप 5 होटलों में से एक है. बता दें इसी होटल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होने वाली है.