Prabhat khabar Digital
कौन हैं पंचायत सीजन 2 की रिंकी के रोल में सान्विका ? देखें सान्विका का ग्लैमरस अवतार
इस वेब सीरीज में सान्विका का किरदार बड़ा ही सीधा सादा और सादगी से भरपूर दिखाया गया है. लेकिन रियल लाइफ में भोली भाली से दिखने वाली सान्विका बेहद बोल्ड और ग्लैमर्स लुक के लिए जानी जाती हैं.
वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 में गांव की सीधी लड़की के किरदार को सान्विका ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से निभाया है. जिसकी वजह से लोग सान्विका के फैन होते जा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर मौजूद सान्विका की तस्वीरों को देखकर फैन्स उन्हें इंडिया का न्यू क्रश भी बता रहे हैं.
'पंचायत-2' के बाद सान्विका की फैंस के बीच फैन फॉलोंइग काफी बढ़ गई है. सान्विका का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है.
सोशल मीडिया पर सान्विका की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 47 हजार लोग फॉलो करते हैं. वह खुद 889 लोगों को फॉलो करती हैं.
आपको बता दें सान्विका शुरू से एक्टिंग नहीं करना चाहती थी. उन्होंने इससे पहले कॉस्टयूम एडी के तौर पर काम किया था. उसी के साथ-साथ उन्होंने कई ऑडिशन्स दिए, वर्कशॉप्स कीं और फिर काम करती चली गई.