Ola Electric Scooter भारत में लॉन्च, 180km की ड्राइविंग रेंज, कीमत 1 लाख रुपये से कम

Prabhat khabar Digital

Ola Electric ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रख दिया है. स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है.

| ola

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो संस्करणों - एस1 और एस1 प्रो में आयेगा, जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है.

| ola

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी. यह ई-स्कूटर फुल चार्ज करने पर 180 किमी तक की रेंज देता है.

| ola

Ola S1 स्कूटर 0 से 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड में पूरा करने में सक्षम है. भारत में यह Bajaj Chetak और Tvs iQube को टक्कर देगा.

| ola

Ola Electric का कहना है कि Ola S1 और S1 Pro वेरिएंट की बिक्री 8 सितंबर 2021 से, जबकि डिलीवरी अक्टूबर 2021 में शुरू होगी.

| ola

Ola के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने डिजाइन, प्रदर्शन और तकनीक के मामले में इसे अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर बताया.

| ola