Numerology Predictions: जन्म तिथि में छिपे हैं कई राज, डेट ऑफ बर्थ के अनुसार जानें अपना व्यक्तित्व,स्वभाव

Prabhat khabar Digital

मूलांक 1इस मूलांक से प्रभावित जातक सहनशील, प्रखर जीवनी शक्ति के स्वामी, बुद्धिमान एवं परिश्रमी होते हैं. नेतृत्व करने का गुण जन्मजात होता है. परिचय क्षेत्र विस्तृत होता है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए ये जातक सदैव जागरुक रहते हैं. जीवन के मध्यकाल में सफलता के शिखर पर पहुँचने में सफल रहते हैं.

मूलांक 1 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 2 मूलांक 2 वाले व्यक्ति अत्यंत कल्पनाशील व्यक्ति होते है, और प्रायः उत्तम कलाकार, लेखक, संगीतज्ञ अथवा नाटककार होते है. कुछ विशेष परिस्थितियों में जन्मे जातक व्यापार उधोग का भी संघटन करते है.सामान्यतया आप तीव्र स्मरण शक्ति के स्वामी होते है, और इसलिये आप अपर ज्ञान को अंदर समेटे होते है.

मूलांक 2 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 3इस मूलांक से प्रभावित जातक सच्चरित्र, ईमानदार, परिश्रमी एवं बुद्धि प्रधान होते हैं. तर्क शक्ति विशेष होती है. जीवन में इच्छाएं बहुत बढ़ी-चढ़ी होती हैं. अनेकों बार विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त होते हैं. अपने विचारों से सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित करने की कला में ये जातक कुशल होते हैं. मध्यावस्था के बाद किसी एक विशेष क्षेत्र में स्थायी कीर्ति प्राप्त करने में सफल रहते हैं.

मूलांक 3 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 4जिन लोगों की जन्मतिथि का जोड़ 4 होता है वे धर्म, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, व्यावहारिक और देखभाल का मिश्रण होते हैं. वे हर चीज और अपने परिवेश को लेकर थोड़ा सतर्क रहते हैं. दूसरों की बहुत परवाह करने से वे दूसरों की आंखों में चमकते हैं.

मूलांक 4 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 5यदि आपकी जन्म 5 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा. जुलाई में जन्मे लोग अपनी समझदारी और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन इनके मूड को समझना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. अगर आपका या आपके किसी करीबी का जन्मदिन जुलाई में आता है तो जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव.

मूलांक 5 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 6अगर आपका मूलांक 6 है. आपको सुगंधित चीजें का ज्यादा शौक होता है इसके साथ ही आप आकर्षक और कला के प्रेमी होते है आप अपनी इच्छाओं को लेकर बहुत गंभीर होते है. लेकिन आप दिल के बुरे नही होते है. 6 मूलांक का स्वामी शुक्र होता है इसलिए आपमें शुक्र से प्रभावित बुराई भी पाई जाती है.

मूलांक 6 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 7मूलांक 7 वाले जातक मौलिक विचारों के धनी, सहृदय एवं बुद्धिमान होते हैं. कल्पना की अधिकता एवं भावुकता उन्नति में बाधक रहती है. लक्ष्य प्राप्ति अत्याधिक श्रम संघर्ष के बाद ही होती हैं. रचनात्मक क्षेत्र में ये जातक विशेष ख्याति प्राप्त करते हैं. अतीन्द्रिय ज्ञान के धनी इन जातकों का उत्तरकाल सुखमय व्यतीत होता है.

मूलांक 7 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 8जिनका मूलांक 8 होता हैं, ऐसे लोगों का जीवन अधिकतर संघर्ष से भरा रहता हैं और ये लोग बहुत महत्वकांक्षी होते हैं जिससे अपनी कामयाबी और धन कमाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं, जिसके लिए ये लोग अपने परिवार वालों को भी कम समय ही दे पाते हैं.

मूलांक 8 | Prabhat Khabar Graphics

मूलांक 9इस मूलांक से प्रभावित जातक अत्यंत साहसी एवं पराक्रमी होते हैं. जोखिम उठाने की क्षमता अद्भुत होती है. स्वभाव उग्र होने के कारण विपरीत बात पर तुरंत भड़क जाते हैं. लक्ष्य प्राप्ति कुछ विलंब से होती है. प्रदर्शनप्रियता, दिखावा आदि इनके जीवन में आवश्यकता से अधिक होता है. इसी कारण आर्थिक स्थिति प्राय: डांवाडोल रहती है.

मूलांक 9 | Prabhat Khabar Graphics