Prabhat khabar Digital
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने कुछ दिनों पहले ही यश कुमार संग सात फेरे लिए हैं. उनकी वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
आज शादी के बाद निधि झा का पहला वट सावित्री पूजा था. ऐसे में एक्ट्रेस सुहागिन रुप में दिखाई दी.
निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस पति यश कुमार के साथ पूजा करती दिखाई दे रही है.
निधि झा ने इस दौरान पीले रंग की साड़ी पहन रखी है. जिसके साथ उन्होंने दुल्हन जैसा चुनरी लिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मांग टीका, नथ डाला हुआ है.
निधि झा ने व्यूटीफुल आउटफिट के साथ नाक तक सिंदूर लगा रखा है. वहीं पैरों में आल्ता लगाकर वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
फोटोज में निधि पति यश के साथ पूजा कर रही हैं. निधि ने पूजा के बाद यश के साथ कुछ कोजी फोटोज भी शेयर की. जिसे देखकर फैंस आहें भर रहे हैं.
निधि की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ''आप दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''बेस्ट कपल इन वल्ड''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''वाह एक्ट्रेस होकर भी भारतीय संस्कृति को मानती है''.