Prabhat khabar Digital
निया शर्मा नयी तसवीरों में काफी बोल्ड लग रही है. सन बाथ लेते हुए निया ने लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.
निया शर्मा का ये अंदाज फैंस का घायल करने के लिए काफी है. एक्ट्रेस शॉर्ट ड्रेस में पोज दे रही है.
नागिन एक्ट्रेस की फोटोज देखकर फैंस ने कमेंट में लिखा, हवा में उड़ता जाए तेरा लाल दुपट्टा मल-मल का. एक अन्य यूजर ने लिखा, कातिलाना लुक.
निया समन्दर किनारे एंजॉय करते दिख रही है. बेहद रिविलिंग ड्रेस में निया परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते दिख रही है.
निया सनग्लास लगाए हुए आराम फरमाते नजर आ रही है. नागिन एक्ट्रेस लहरों के बीच खूबसूरत व्यू निहार रही है.
तेज हवा से निया के बाल उड़ रहे है. बता दें कि उनकी फोटोज पर फैंस जमकर प्यार बरसाते है.
नागिन एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन लोग फॉलो करते है. टीवी इंडस्ट्री में उनकी अलग पहचान है.