New Car Launch in July 2022: मार्केट में धूम मचा देंगी ये नयी गाड़ियां, आपके बजट में आएंगी फिट

Prabhat khabar Digital

New Car Launch in July 2022: जुलाई के महीने में इंडियन मार्केट में कई नयी गाड़ियों ने कदम रखा. इनमें बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां शामिल है. जुलाई के महीने में Nissan Magnite Red Edition, Tata Nexon ,Hyundai Tucson और Audi A8 L जैसे कार्स को लॉन्च किया गया है.

new cars in july | audi

Nissan Magnite Red Edition

निसान के इस कार में 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0L टर्बो पेट्रोल मैन्युअल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. इस कार में आपको 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर व्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

nissan magnite red edition | nissan

इस कार को कंपनी ने 3 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें Magnite XV MT, Magnite Turbo XV MT और Magnite Turbo XV CVT शामिल है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू होती है.

nissan magnite red edition rear | nissan

New Tata Nexon XM+(S)

Tata की नयी Nexon XM+(S) को कंपनी ने XZ वेरिएंट के बदले में लॉन्च किया है. इस कार में आपको 1.2L रेवोट्रॉन इंजन और 1.5L रेवोटॉर्क इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. फाइटर्स की बात करें तो इस कार में 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

tata nexon | tata

इस कार को कंपनी ने 8 ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इनमें XE, XM, XM(S), XM+(S), XZ+, XZ+(HS), XZ+(O) और XZ+(P) शामिल है. इस कार की शुरूआती कीमत 7.60 लाख रुपये रखी गयी है.

tata nexon rear | tata

Hyundai Tucson:

Hyundai ने अपनी इस कार को 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस कार में कंपनी ने एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर के साथ-साथ और भी 29 फर्स्ट इन क्लास फीचर्स दिए हैं.

hyundai tucson front | hyundai

इस कार को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट के लिए आपको 22.69 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

hyundai tucson rear | hyundai

Audi A8 L

Audi की A8 L एक प्रीमियम सेगमेंट की कार है. इस कार में कंपनी ने 3.0L का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इस कार के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 19 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और OLED टेल लाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं.

audi a8 l front | audi

इस कार को कंपनी ने दो ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इनमें सेलिब्रेशन और टेक्नोलॉजी ट्रिम शामिल है. इस कार के सेलिब्रेशन ट्रिम के लिए आपको 1.29 करोड़ रुपये और इसके टेक्नोलॉजी ट्रिम के लिए 1.57 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे.

audi a8 l | audi