Ashish Lata
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक अच्छी वाइफ भी है. आज उनके पति यानी रोहनप्रीत का जन्मदिन है.
रोहनप्रीत आज पूरे 28 साल के हो गए है. ऐसे में हसबेंड के बर्थडे पर नेहा ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. एक्ट्रेस ने पति संग बिताए खुशनुमा पल फैंस के साथ साझा किए.
नेहा की ओर से शेयर किए फोटोज में कपल अपने घर पर ब्लैक-व्हाइट आउटफिट में ट्विन करते नजर आए. नेहा ने ब्लैक टॉप और व्हाइट स्ट्राइप्स वाली ब्लैक पैंट पहनी थी. वहीं रोहनप्रीत ने सफेद अक्षरों वाली काली शर्ट पहनी थी. दोनों ने एक ही नेकपीस पहना था.
एक तस्वीर में नेहा ने प्यार से रोहनप्रीत के गाल पर किस किया. एक अन्य तस्वीर में रोहनप्रीत ने उन्हें किस किया. दूसरी फोटोज में कपल एक-दूसरे को देखकर हंस रहे थे, तो कभी एक दूसरे को जोर से पकड़ रहे थे.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया के सबसे प्यारे लड़के को जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!! मेरी जान @ रोहनप्रीत सिंह. माता रानी वाहेगुरु जी आपको हमेशा खुशियां ही खुशियां दें.
फोटोज पर कमेंट करते हुए फैंस ने लिखा, "दुनिया के सबसे क्यूट कपल". एक दूसरे यूजर ने लिखा, "हाय..ये कितने प्यारे हैं दोनों." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात."
हाल ही में नेहा और रोहन ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. नेहा ने 24 अक्टूबर, 2020 को रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई थी. बाद में शाम को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली.