Shaurya Punj
दुर्गा पूजा 2023 का त्योहार नजदीक है. शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्टूबर 2023, रविवार से प्रारंभ हो रहा है. मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 23 अक्टूबर 2023, मंगलवार तक चलेगी.
ऐसे में भगवान शिव की नगरी वाराणसी में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. इस बार सनातन धर्म इंटर कॉलेज का पंडाल और प्रतिमा काशी ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.
यहां केदारनाथ कॉरिडोर को साकार किया जाएगा और 24 फीट की ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
मूर्तिकार इस प्रतिमा को रूप देने में लग गए हैं. दो दिन में बंगाल से पंडाल बनाने वाले कारीगर बनारस पहुंच जाएंगे. पंडाल में मां दुर्गा का महिषासुर मर्दिनी वाली मुद्रा में स्वचालित प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होगा.
शहर के अलग-अलग हिस्सों में पूजा पंडाल को थीम आधारित तैयार किया जा रहा है. कहीं आदित्य एल-1 की झांकी होगी तो कहीं चंद्रयान.
पंडाल में मां दुर्गा का महिषासुर मर्दिनी वाली मुद्रा में स्वचालित प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होगा.
साथ ही 1969 से टाउनहाल में नौ दिनों की दुर्गा पूजा होती रही है. सबसे पहले टाउनहाल में ही नवरात्र में प्रतिपदा को मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जाएगी.