Navratri 2021: काशी विश्वनाथ के शहर में दुर्गा पूजा का उत्साह, मूर्तिकारों को कमाई की चिंता...

Prabhat khabar Digital

काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में दुर्गा पूजा की तैयारियों जोरों पर है. योगी सरकार ने दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की तैयारियों को हरी झंडी दी है. इसके बाद 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है.

Navratri 2021 | प्रभात खबर

वाराणसी में करीब 300 पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. ऐसे में मूर्तिकारों को हर बार की तरह इस बार महंगाई ने बहुत सी आर्थिक समस्याओं से घेर रखा है. वाराणसी में दुर्गा पूजा का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.

Navratri Varanasi | प्रभात खबर

काशी विश्वनाथ नगरी में पंडालों में लगभग 5-7 फीट की दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती हैं. कहीं-कहीं चौथे दिन तो कहीं पांचवें दिन से दुर्गा प्रतिमा पंडाल में रखी जाती है.

Varanasi Navratri News | प्रभात खबर

मूर्तिकार जयदेव बर्मन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि भले ही सरकार ने कोविड के बाद पूजनोत्सव मनाने की मंजूरी दी है. मगर स्थिति हमारी बहुत बुरी है.

Varanasi Photos | प्रभात खबर

मूर्तिकार जयदेव बर्मन की मानें तो पहले दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर होता था. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से दुर्गा पूजा उत्सव सिमट गया है. इस बार लग रहा है कि 2 लाख आमदनी छोड़िए, लागत तक नहीं निकलेगी. अभी तक महज 14 मूर्तियों का ऑर्डर मिला है और उसमें भी 5 अभी रखी हैं.

Varanasi Durga Puja | प्रभात खबर

मूर्तिकारों की मानें तो महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जितनी लागत लगाकर मूर्तियां बना रहे हैं, उतना हमें मिल भी नहीं पा रहा है. सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.

Varanasi Durga Puja | प्रभात खबर

मूर्तिकारों का कहना है कि उनके सामने आर्थिक रूप से काफी समस्या आ चुकी है. मूर्तिकार एक बहुत ही सामान्य इंसान हैं. मूर्ति बनाने में 2 से 3 लाख रुपये खर्च आता है. लेकिन, कोरोना संकट के कारण जीना मुश्किल हो गया है. <em>(रिपोर्ट और फोटो:- विपिन सिंह, वाराणसी)</em>

Varanasi Durga Puja Photos | प्रभात खबर