Shaurya Punj
शारदीय नवरात्रि के छठे दिन से दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है जो दशहरा तक चलती है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से होगी.
शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन बंगाली समुदाय के स्त्रियां शादीशुदा महिलाएं सिंदूर खेला की रस्म निभाती हैं. इस साल सिंदूर खेला 24 अक्टूबर 2023 को है.
देवघर कास्टर टाउन स्थित बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड में जय हिंद क्लब द्वारा पूजा का 50वां साल सेलिब्रेट किया जा रहा है.
देवघर में इस बार जय हिंद क्लब का पूजा पंडाल केदारनाथ मंदिर की थीम पर होगा. पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन की भी व्यवस्था की जा रही है.
साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन की भी व्यवस्था की जा रही है. पूजा समिति द्वारा सप्तमी , अष्टमी एवं नवमी को दर्शन करने आये भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने की व्यवस्था की जायेगी.
इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए 20 से 25 लाख रुपये का बजट रखा गया है. पंडाल के चारों ओर आधे से एक किलोमीटर रेडियस तक आकर्षक लाइट की सजावट की जायेगी. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.