National Handloom Day 2023: सैर-सपाटे के दौरान भारत के इन हैंडलूम कपड़ों की शॉपिंग करना न भूलें

Shaurya Punj

हर साल 7 अगस्त के दिन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन भारतीय लोकल हैंडलूम (Local Handloom) को प्रोत्साहित किया जाता है. 7 अगस्त, 2015 में प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने इस दिन की शुरुआत की थी.

National Handloom Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

राजस्थान के हैण्डलूम उत्पाद यहां की संस्कृति, विरासत और इतिहास को दर्शाते हैं. आप यहां के बंधनी के अलावा गोटा पट्टी, जरी और किनारी की भी शॉपिंग कर सकते हैं.

National Handloom Day 2023: Handlooms of Rajasthan | Twitter

उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए ढेर सारे टूरिस्ट स्पॉर्ट है, यहां के लखनऊ की चिकनकारी, बनारस की बनारसी साड़ी काफी मशहूर है. यहां के जरी और कढ़ाई वर्क भी काफी फेमस है.

National Handloom Day 2023: Handlooms of Uttar Pradesh | Twitter

छत्तीसगढ़ के टूर का प्लान करें तो वहां के प्रसिद्ध हस्तशिल्प बेल मेटल, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छिंद कांसा, कोसे की साड़ियां, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट, चादर एवं विभिन्न प्रकार की तैयार वस्त्रों की खरीदारी जरूर करें.

National Handloom Day 2023: Handlooms of Chattisgarh | Twitter

मध्यप्रदेश घूमें तो वहां की चंदेरी, महेश्वरी एवं टीकमगढ़ का ब्रास, हैंड मेड साड़ियों के अलावा ज़री बॉर्डर वाले बैग, वॉल हैंगिंग और बेड स्प्रेड में से भी चुन सकते हैं.

National Handloom Day 2023: Handlooms of Madhya Pradesh | Twitter

तमिलनाडु राज्य के भ्रमण के दौरान कांजीवरम साड़ी की शॉपिंग करना ना भूलें. ये राज्य अपनी कांजीवरम रेशम साड़ियों के लिए जाना जाता है. यह कांजीवरम शहर के बुनकर हैं जो भारी सुनहरे धागों से पल्लू और बॉर्डर पर बुने गए भारी और समृद्ध डिजाइनों का उपयोग करते हैं.

National Handloom Day 2023: Handlooms of Tamil Nadu | Twitter

पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए असंख्य टूरिस्ट स्पॉर्ट हैं. बंगाल बुनाई की बालूचरी शैली के लिए भी प्रसिद्ध है. राजा-महाराजाओं के समय में यह बुनाई पूरी चांदी की जरी में की जाती थी, और अब, बुनकर अन्य रंगीन धागों के मिश्रण के साथ चांदी का भी उपयोग करते हैं. तंगेल, शांतिपुरी, ढोनोकाली और बेगमपुरी कुछ अन्य जामदानी यहां की शैलिया हैं.

National Handloom Day 2023: Handlooms of West Bengal | Twitter

जम्मू और कश्मीर राज्य अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. इस राज्य में डिजाइनर शॉल के लिए पश्मीना सामग्री का उपयोग किया जाता हैं क्योंकि यह गर्म और मुलायम होती है. इसकी विश्व प्रसिद्ध कढ़ाई, जिसे कासिदा कहा जाता है, वर्ग और समृद्धि का एक अच्छा उदाहरण है.

National Handloom Day 2023: Handlooms of Jammu And Kashmir | Twitter