Saurabh Poddar
Jammu and Kashmir Avalanche: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में आज लगातार दूसरी बार हिमस्खलन की घटना हुई. इस घटना की कई तस्वीरें भी लोगों ने अपने कैमरे में कैद की है. बता दें दो दिनों में यह लगातार दूसरी हिमस्खलन की घटना है.
हिमस्खलन की वजह से श्रमिकों में दहशत का माहौल है. जोजिला सुरंग का निर्माण कर रही निर्माण कंपनी के महाप्रबंधक हरपाल सिंह ने बताया कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं.
इस हिमस्खलन से जुड़ी कई वीडियोज भी सामने आ चुकी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बड़े-बड़े बादल बैरक की ओर गरज रहे हैं और इन्हें देखकर लोग डर से चिल्ला रहे हैं.
इससे पहले गुरूवार को हुए हिमस्खलन में दो मजदूरों की मौत हो गयी थी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था.
आज सोनमर्ग में जैसे ही यह हिमस्खलन गुजरता है, क्षेत्र तेज हवाओं के साथ बर्फ के घने कोहरे में डूब जाता है. लोगों से कहा जाता है कि वे अपने दरवाजे न खोलें क्योंकि, ऐसा लगता है कि हिमस्खलन शांति से गुजर गया है.
अधिकारियों ने शुक्रवार को ही कश्मीर के ऊंचे इलाकों के लिए इस हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था.
कश्मीर इस समय 'चिल्लई कलां' की चपेट में है, इस समय 40 दिनों की सबसे कठोर मौसम अवधि जब बर्फबारी की संभावना अधिकतम और सबसे अधिक होती है.