Divya Keshri
क़ुबूल है फेम सुरभि ज्योति ने नयी तसवीरों से फैंस को दीवाना बना दिया है. सुरभि ब्लैक टॉप और ब्लैक पैंट में काफी बोल्ड लग रही है. एक्ट्रेस की इस अदा को देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे.
सुरभि ज्योति काउच पर बैठकर अलग-अलग पोज में फोटोशूट करा रही है. उनके बाल खुले है, जो उन्हें और भी हसीन बना रहे है. तसवीरों पर खूब सारे कमेंट्स यूजर्स कर रहे है.
सुरभि ज्योति की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, फायर. एक औऱ यूजर ने लिखा, उफ सो स्टनिंग. एक और यूजर ने लिखा, किलर ब्यूटी. एक और यूजर ने लिखा, आग लगा दी लड़की ने.
सुरभि ज्योति, एकता कपूर के नागिन 3, नागिन 4 में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस इसके अलावा 'कबूल है' टीवी शो में दिख चुकी है. इस शो ने उनकी पहचान घर-घर में बना दी थी. शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.
सुरभि ज्योति ने 'कुबूल है' में ज़ोया फारुकी का किरदार निभाया था. जोया के रोल में फैंस उन्हें आज भी याद करते है. इसके दूसरे पार्ट में भी वो काम कर चुकी है. इसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर थे.
सुरभि ज्योति की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन लोग फॉलो करते है. अबतक एक्ट्रेस ने 2000 से ज्यादा पोस्ट किए है. एक्ट्रेस 224 लोग को फॉलो करती है.